CoWIN App: Corona Vaccine लगवाने के लिए ऐसे करें रजिस्टर, पूरा प्रोसेस

By: Pinki Sun, 03 Jan 2021 10:15:17

CoWIN App: Corona Vaccine लगवाने के लिए ऐसे करें रजिस्टर, पूरा प्रोसेस

दिल्‍ली समेत देश के सभी राज्‍यों की राजधानियों में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्‍सीन के टीकाकरण का ड्राई रन किया गया। सभी राज्‍यों की राजधानियों में कोविड-19 (COVID-19) के टीकाकरण का ड्राई रन करके सरकारी क्षमता और लोगों को टीकाकरण की तैयारियों को परखा गया। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) वितरण की निगरानी, डेटा रखने और लोगों को वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाने के लिए कोविन (Co-WIN App) नाम से एक ऐप बनाई है।

हेल्थ वर्कर्स के अलावा देश के नागरिको को वैक्सीन लगवाने के लिए CoWIN ऐप पर सेल्फ-रजिस्टर करवाना होगा। CoWIN ऐप पर रजिस्टर के लिए ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करनी होगी। टीकाकरण को उपयोग के लिए लॉन्च किए जाने के बाद जो लोग ऐप पर पहले से पंजीकृत होंगे उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन मिल जाएगी।

cowin app,how to register cowin app,ways to register cowin app,corona vaccine cowin app,how to downoad cowin app,from where to download cowin app,coronavirus,news ,CoWIN ऐप

CoWIN ऐप क्या है?

Co-WIN (COVID-19 Vaccine Intelligence Network), eVIN (Electronic Vaccine Intelligence Network) का अपग्रेडेड वर्जन है, और इसे प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध करा दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सरकार तीन चरणों में टीका लगवाएगी। इनमें पहले चरण में सभी फ्रंटलाइन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और दूसरे चरण में आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को वैक्सीन का टीका लगेगा।

राज्य सरकारें इन लोगों का डेटा इकट्ठा करने में लगी हैं। इसके बाद तीसरे चरण में उन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जो गंभीर बीमारियों के शिकार हैं। इसके लिए, Co-Win ऐप के ज़रिए एक सेल्फ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की ज़रूरत होगी।

COVID-19 वैक्सीन के आराम से ट्रैकिंग और रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के लिए, Co-Win ऐप को 5 मॉड्यूल में बांटा गया है, जिसमें...

- पहला प्रशासनिक मॉड्यूल
- दूसरा रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल
- तीसरा वैक्सीनेशन मॉड्यूल
- चौथा लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल
- पांचवां रिपोर्ट मॉड्यूल

जो लोग टीकाकरण करवाना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण मॉड्यूल के तहत विवरण देना और उपलब्ध कराना होगा। वैक्सीनेशन मॉड्यूल में, उनके विवरणों को सत्यापित किया जाएगा और लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल उनके टीकाकरण के बारे में उन्हें एक सर्टिफिकेट (Certificate) भेजेगा।

CoWIN App: Vaccine के लिए कैसे करें रजिस्टर?

- नागरिक जो स्वास्थ्य वर्कर नहीं हैं, वे CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल के माध्यम से वैक्सीन के लिए रजिस्टर कर सकेंगे। CoWin ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऐप स्टोर (App Store) के जरिए डाउनलोड (Download) किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि ये ऐप्लिकेशन अभी लॉन्च नहीं हुई है।

- Co-WIN वेबसाइट पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए 12 फोटो आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स Voter ID, Aadhar Card, Driving License, Passport और Pension Document, में से किसी एक की जरुरत होगी।

- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के बाद, बेनिफिशियरी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Mobile No) पर एक SMS आएगा, जिसमें मिली तारीख, वैक्सीनेशन (Vaccination) का टाइम और जगह दी जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com